" काछ मैं पक्षी बन जाता " पर अनुशेद
Answers
Answered by
2
Answer:
आपके सवाल का उत्तर
Explanation:
नमस्ते
मै ________ (आपका नाम) हूँ |
आज हम एक विषय पर बात करने वाले है जीसका नाम है "काश मैं पक्षी बन जाता "। मानो या ना मानों पक्षी बनना हर कीसी का सपना होता है। हर कोई उडना चाहता है, हर कीसी को पक्षी जैसी आज़ादी चाहीये। मैरे भी कुछ ऐसे ही सपने है की काश मै पक्षी बन जाता, अगर ऐसा होता तो कीतना अच्छा होता लेकीन मुझे उन पक्षीयों की तरह नही रहना जा पींजरे मै बंद हो, मुझे वो पक्षी बनना है जो हर दम आज़ाद हो। मुझे भी पक्षीयो की तरह गाना गाकर लोगो का मन बहलाना है। पर फैलाकर उडना है, एक प्यारा-सा घोसला बनाकर उसमे रहना है| काश ये मुमकीन होता, पर मै जो हु उसमे खुश हु।
धन्यवाद।
मुझे लगता है ये आपके काम अएगा, कुछ ऐसे ही अनुछोद के प्रश्न हो तो मुझे बताए, में आपकी मादद करने का प्रयास करूँगी| धन्यवाद
Similar questions