Chemistry, asked by manoramadevi2631, 1 month ago

कुछ पदार्थों को उनके कनो के बीच लगने वाले आकर्षण बल के बढ़ते क्रम में दर्शाया गया है। निम्नलिखित में से कौन सही क्रम को दर्शाता है?
अ) जल,वायु, हवा
ब) वायु ,चीनी, तेल
स) ऑक्सीजन ,जल ,चीनी
द) नमक ,जूस ,वायु​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ (स) ऑक्सीजन ,जल ,चीनी

❝ ऑक्सीजन, जल, चीनी कणों के बीच लगने वाले आकर्षण बल का सही बढ़ता हुआ क्रम है, क्योंकि ऑक्सीजन के कणों के बीच सबसे कम आकर्षण बल होता, उसके बाद जल के कणों के बीच आकर्षण बल होता है। सबसे मजबूत आकर्षण बल चीनी के कणों के बीच होगा।❞

⏩  पदार्थों में उनके कणों के बीच आकर्षण बल के संदर्भ में ठोस पदार्थों के बीच आकर्षण बल सबसे अधिक मजबूत होता है और उससे कम आकर्षण बल द्रवीय पदार्थों में तथा सबसे कम आकर्षण बल गैसीय पदा्थों में होता है। इस तरह बढ़ते हुए क्रम में रखा जाए तो गैसीय पदार्थों में आकर्षण बल सबसे कम होगा, उसके बाद जलीय पदार्थों में एवं उसके पश्चात ठोस पदार्थों में आकर्षण सबसे अधिक होता है, इसलिए विकल्प ‘स’ सही है, क्योंकि ऑक्सीजन एक गैस है, जल एक द्रव है एवं चीनी एक ठोस है। इसीलिए ऑक्सीजन के कणों के बीच आकर्षण बल सबसे कम होगा, उसके पश्चात जल के कणों के बीच एवं उसके पश्चात चीनी के कणों के बीच आकर्षण बला होगा, यानी चीनी में चीनी के कणों के बीच आकर्षण बल सबसे अधिक होगा।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions