कुछ रोग के लक्षण क्या हैं?
Answers
Answer:
त्वचा पर घाव का होना
Explanation:
i think helpful for you
Answer:
इस प्रश्न में थोड़ी गलती है। सही प्रश्न इस प्रकार होगा...
कुष्ठ रोग के क्या लक्षण हैं?
तो इसका उत्तर है कि कुष्ठ रोग के लक्षण है कि त्वचा पर चकत्ते उभर आते हैं जो कि सुन्न होते हैं और उन पर सुई आदि चुभोने पर कोई स्पर्श का अनुभव नहीं होता है।चकत्ते लाल लाल रंग के होते हैं। इस रोग का जब संक्रमण हो जाता है तो संक्रमित अंग काम करना बंद कर देते हैं। हाथ पैरों की उंगलियों में विकृति आने लगती है।
कुष्ठ रोग त्वचा से संबंधित रोग है जोकि रोगी में स्पर्श द्वारा फैलता है। इस रोग से बचाव के लिए ऐसे रोग से ग्रस्त रोगी को एकदम अलग रखा जाए और उससे संबंधित सामग्री भी अलग कर दी जाए। रोगी उपयोग में आने वाली सामग्री जैसे कपड़े, बिस्तर आदि को डिटॉल आदि से धोना चाहिए।
इसके उपचार हेतु शल्य चिकित्सा की जाती है अथवा टीकाकरण द्वारा इस रोग से बचाव किया जा सकता है। यदि कोई अंग इस रोग के कारण निष्क्रिय हो जाता है तो कृत्रिम अंग लगवाना पड़ता है। इस रोग का उपचार बहुत धीमी गति से हो पाता है।