कुछ सामान्य गैसों के कक्ष ताप पर मोलर विशिष्ट ऊष्मा धारिताओं के प्रेक्षण नीचे दिए गए हैं।
गैस मोलर विशिष्ट ऊष्मा धारिता (Cv)
(cal )
हाइड्रोजन 4.87
नाइट्रोजन 4.97
ऑक्सीजन 5.02
नाइट्रिक ऑक्साइड 4.99
कार्बन मोनोक्साइड 5.01
क्लोरीन 6.17
इन गैसों की मापी गई मोलर विशिष्ट ऊष्मा धारिताएँ एक परमाणुक गैसों को मोलर विशिष्ट ऊष्मा धारिताओं से सुस्पष्ट रूप से भिन्न हैं। प्रतीकात्मक रूप में किसी एक परमाणुक गैस को मोलर विशिष्ट ऊष्मा धारिता 2.92 cal/mol K होती है। इस अंतर का स्पष्टीकरण कीजिए। क्लोरीन के लिए कुछ अधिक मान (शेष की अपेक्षा) होने से आप क्या निष्कर्ष निकालते हैं?
Answers
Answered by
0
Answer:
यह एक सामान्य अनुभव है कि किसी वस्तु का ताप बढ़ाने के लिये उसे उष्मा देनी पड़ती है। किन्तु ... विशिष्ट ऊष्मा का S.I. मात्रक जूल/ किलोग्राम/ केल्विन है एवं इसका व्यावहारिक मात्रक कैलोरी /ग्राम / डिग्री सेल्सियस होता है। ... हीट) प्राप्त होती है। इस संबंध में आदर्श गैसों में यह सूत्र लागू होता है: Cp - Cv = R. यहाँ पर R पूर्ववर्णित गैस नियतांक है। ... नीचे की सारणी में कुछ द्विपरमाणुक गैसों के मानक ताप (25 °C = 298 K) पर मोलर स्थिर-आयतन ऊष्मा धारिताएँ दी गयीं हैं।
Explanation:
Answered by
0
सामान्य गैसों के कक्ष ताप पर मोलर विशिष्ट ऊष्मा धारिताओं के प्रेक्षण के आधार पर विवेचना।
Explanation:
- सूची में दी गयी सभी गैस दो अणुओ वालीं हैं। इन गैसों की डिग्री ऑफ़ फ्रीडम एक से अधिक होती है।
- अर्थात ये अधिक दिशाओं में यात्रा कर सकतीं हैं। इस कारण से इनकी कुल ऊर्जा बढ़ जाती है।
- इसलिए न गैसों की मापी गई मोलर विशिष्ट ऊष्मा धारिताएँ एक परमाणुक गैसों को मोलर विशिष्ट ऊष्मा धारिताओं से सुस्पष्ट रूप से भिन्न हैं।
- क्लोरीन की मोलर विशिष्ट ऊर्जा कमरे के तापमान पर क्लोरीन में घूर्णी और कंपन के साथ साथ ट्रांसलेशन की गति के कारण अन्य गैसों की तुलना में अधिक है।
ऊष्मा ऊर्जा किसे कहते है ?
https://brainly.in/question/4603112
Similar questions
Social Sciences,
5 months ago
Hindi,
5 months ago
Chemistry,
5 months ago
Physics,
10 months ago
Math,
1 year ago