Hindi, asked by heyshubhi31, 11 months ago

कुछ देना, न लेना ...भर माथे पसीना what is the meaning of this idiom

Answers

Answered by anjali8093
9

Answer:

the answer is

Explanation:

this idiom means: a situation where one is not at all involved but ultimately the overall loss where prone to him.

Answered by bhatiamona
10

कुछ न लेना-देना माथे भर पसीन मुहावरे का अर्थ व वाक्य प्रयोग इस प्रकार हैं...

कुछ ना लेना देना माथे पर पसीना  

अर्थ = किसी बात से कोई मतलब ना होने के बावजूद भी उस बात से परेशान होना।  

वाक्य प्रयोग =  श्याम की परीक्षाएं शुरू होने वाले थीं, लेकिन श्याम तो मजे से घूम रहा था, लेकिन राम पढ़ाई अधिक करा था। ऐसा लग रहा था जैसे उसकी परीक्षाएं हों।जैसे कुछ ना लेना देना माथे पर पसीना।

Explanation:

मुहावरे — वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं।

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।

Similar questions