कुछ दिनों से आपके क्षेत्र में बाहर से आए करोना पीड़ित लोग घूम रहे हैंl उनकी रोकथाम के लिए थाना अध्यक्ष को पत्र लिखिएl
Answers
06.06.2020
सचिन कंवर
साधना घाटी, शिमला -171001
सेवा में,
थाना अध्यक्ष जी
ईस्ट व्यू पुलिस स्टेशन
शिमला-171002।
श्रीमान जी,
मैं सचिन कंवर, आपके थाने में आने वाले क्षेत्र छोटा शिमला का एक मूल निवासी हूँ और इस पत्र के माध्यम से आपसे विनम्र निवेदन करना चाहता हूँ कि जैसा कि आप भली भांति परिचित ही हैं कि आजकल कोविड 19 के कारण दर का माहौल हर जगह बना हुआ है और इसी संदर्भ में आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि हमारे क्षेत्र में हाल ही में कुछ लोग मुंबई से आए हैं और उन्हें सरकारी आदेशानुसार अपने घर पर ही संगरोध (quarantine) किया गया है लेकिन वो लोग आए दिन बाहर घूमते रहते हैं और इस कारण सारे क्षेत्र में एक दर सा बना हुआ है। हम लोगों ने उन लोगों को घर पर रहने के लिए कहा भी लेकिन उन्होने कहा कि ये उनकी मर्ज़ी है कि वो क्या करें और कहाँ रहें।
श्रीमान जी, आप जानते हैं कि कोरोना का संक्रमण बहुत जल्द फैलता है और हमारे घरों में छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी हैं जिनको यह संक्रमण जल्दी पकड़ सकता है इसलिए आप से अनुरोध है कि कृपया इन लोगों के विरुद्ध जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही की जाए ताकि हमारे क्षेत्र में शांति का माहौल बना रहे और हम सब ऐसे बेबकूफ लोगों की वजह से संक्रमित न हो जाएँ,
आशा है आप इस पर तुरंत कारवाई करेंगे।
धन्यवाद।
भवदीय।
(सचिन कंवर)