कुछ दोस्त हैं। किताबों में कहा जाता है कि दोस्ती और दुश्मनो बराबर के लोगों में ही होती है। यह बात
मनुष्य को सामाजिक प्राणी कहा जाता है। यह परिवार में ही पैदा होता है.परिवार के लोग ही उसे पाल-पोसकर बड़ा
करते हैं। बड़ा होकर भी वह अपने जैसे सामाजिकों से घिरा रहता है। फिर भी वह आदमियों की भीड़ में कुछ ऐसे
हाई मरेभा है
मेरी समझ में नहीं आती, क्योंकि मेरे सभी सच्चे-अच्छे दोस्त वे हैं, जो मेरे जैसे बिलकुल नहीं हैं।
मेरे कुछ दोस्त तो आदमी भी नहीं हैं। आप कहेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। पर आप सच मानिए कि मेरा सबसे पुराना
और सबसे प्यारा दोस्त मेरे कमरे की खिड़की से दिखने वाला नीम का पेड़ है। मैंने उसे नाम दिया है-'श्याम'।न
बोलता है, न मेरे साथ घूमता-फिरता है, फिर भी जब मैं उसे देखता हूँ तो लगता है, जैसे वह अपनी बाहें हिला-हिलाकर
मुझे बुला रहा है।
Answers
Answered by
0
Explanation:
Gough and the rest are you and I will play it with the girls on our recharge and then go in the room and make a few changes and then you will be able and
Similar questions