कुछ उदाहरण देकर समझाइए - ‘नारी नर से कम नहीं।'
Answers
बहुत सारे लोग आज ऐसे मानते हैं कि नारी नर से कम होती है पर आज के जमाने में नारी नर से कंधा मिलाकर चल रही है और नारी बुलंद भारत की एक नई तस्वीर होती है आजाद पीवी सिंधु और साइना नेहवाल को ही देख लीजिए वह दोनों बैडमिंटन में भारत के लिए कितने सारे मेडल जीत चुकी है और मैरी कॉम बॉक्सिंग में कितनी अच्छी है और कल्पना चावला सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में जाने वाली पहली और दूसरी महिलाएं थी और गीता बबीता वह दोनों कुश्ती में कितनी अच्छी हैं और डॉ आनंदीबाई जोशी उस जमाने में पहली डॉक्टर बनी थी आप सोचिए उस जमाने में पढ़ाई करना वह भी डॉक्टरी की कितना मुश्किल होता होगा और प्रतिभा पाटिल उस वक्त में पहली राष्ट्रपति बनी थी और आज लता मंगेशकर जैसी कोई विश्व में गायका नहीं है और इंदिरा गांधी उस समय में पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थी और चंद्रा कोचर पहेली प्रबंध निदेशक आईसीआईसीआई बैंक की बनी थी और ऐसी बहुत सारी महिलाओं ने हमारे भारत का नाम रोशन किया है
और प्लीज मुझे फॉलो करो और ब्रेन लिस्ट मार्क करो प्लीज प्लीज प्लीज प्लीज मुझे आपके सपोर्ट की बहुत जरूरत है