कुछ विभागों के सूचनापट्टों पर अशुद्ध हिंदी लिखी मिलती है। इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए किसी समाचार-पत्र के लंपादक को पत्र लिखिए
Answers
Explanation:
I can't understand the question
αиѕωєя ☨
───────────────────────
सेवा में,
संपादक महोदय,
नवभारत टाइम्स,
बहादुरशाह जफ़र मार्ग,
नई दिल्ली l
विषय - सूचनापट्टों पर अशुद्ध हिंदी लेखन के संबंध में l
महोदय,
आपके सम्मानित एवं लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से मैं लोगों का ध्यान सूचनापट्ट पर लिखी गई अशुद्ध हिंदी की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ।
हिंदी हमारी राजभाषा है और दिल्ली हमारे देश की राजधानी। ऐसी महत्त्वपूर्ण जगह के सूचनापट्ट पर बहुतों की मातृभाषा और राजभाषा के अति महत्त्वपूर्ण पद पर सुशोभित हिंदी का अशुद्ध लेखन देखकर दुख होता है। दुख तो तब और भी होता है जब पढ़े-लिखे लोगों के द्वारा ऐसा अशुद्ध लेखन किया जाता है। यह कार्य जिनकी देख-रेख में होता है, वे तो उच्चशिक्षित होते हैं परंतु यह सोचकर कि ‘सब चलता है’, इसे देखकर भी अनदेखा कर जाते हैं। उनकी यह अनदेखी विद्यार्थियों और नव साक्षर के मन में भ्रम की स्थिति पैदा करती है कि आखिर सही कौन-सा है, उनके द्वारा सीखा हुआ या यह जो लिखा है।
आपसे प्रार्थना है कि इसे अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें ताकि संबंधित अधिकारी और कर्मचारीगण इस गलती पर ध्यान दें, इसे सुधारें और भविष्य में सावधान रहें।
सधन्यवाद,
भवदीय,
विकास कुमार,
ए-129/3, दरियागंज,
दिल्ली l
15 मार्च, 20xx
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Mark as brainliest ✔