कुछ वाक्यों में 1. गेंदों, किताबों तथा खिलौनों का बच्चों के जीवन में क्या महत्व है? 2 घरों के आँगन खत्म होने का क्या तात्पर्य है? घर व आँगन किस बात के प्रतीक है? 3. बच्चों को काम पर जाते देख कवि को ऐसा क्यों लगा कि स्कूलों की इमारतें भूकंप में हह गई है?
this is from class 7 Unmesh chapter 15. Could someone please help me with these? :)
Answers
Answered by
8
Answer:
1): वे खेल और खिलौनों के माध्यम से ही अनेक बातें सीखते हैं. खेलखेल में ही बच्चों का शारीरिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास होता है और वे भाषाई निपुणता हासिल कर अपनी स्वतंत्र पहचान बना लेते हैं. अच्छे खिलौनों के साथ खेल कर धीरेधीरे बच्चों की अपनी समझ बढ़ती है और दूसरों पर उन की निर्भरता कम होती जाती है.
2): घर का आंगन मकान का केन्द्रीय स्थल होता है और यह ब्रह्म स्थान भी कहलाता है। इसलिए घर का आंगन सदैव खुला व साफ रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का आंगन रखने पर जोर दिया जाता है। मकान को इस परकार बनाना चाइये की आँगन हमेशा मध्य में हो। और मकान का खुला स्थान इस परकार रखे की सूर्य का प्रकाश व ताप मकान में अधिकाधिक प्रवेश कर सके। क्योकि ऐसा करने से घर में रहने वाले प्राणी बहुत कम बीमार होते हैं। और वे हमेशा सुखी, स्वस्थ व प्रसन्न रहते हैं। घर का आंगन मध्य में ऊँचा और चारों ओर से नीचा हो। क्योकि अगर ये मध्य में नीचा व चारों ओर से ऊँचा है, तो यह आपके लिए नुकसानदेह है। इससे आपके परिवार में विपदा बढ़ेगी और ऐसा आंगन होने के कारण आपकी सम्पत्ति नष्ट हो सकती है। वास्तु के अनुसार घर के आंगन की लँबाई और चौड़ाई के योग को 8 से गुणा करके 9 से भाग देने पर शेष का नाम व फल इस प्रकार होना चाइये | शेष 1 तो चोट का भय, 2 तो ऐश्वर्य, 3 तो बौद्धिक विकास, 4 तो धर्म-कर्म में वृद्धि, 5 तो राज-सम्मान, 6 तो स्त्री-पुत्रादि की हानि, 7 तो धन का आगमन, 8 तो धन नाश, 9 तो चोरी तथा शत्रुभय बना रहेगा।
3): कवि के अनुसार बच्चें का काम पर जाना इसलिए भयानक है क्योंकि बचपन में उन्हें खेलने-कूदने, पढ़ने-लिखने के अवसर प्राप्त होने चाहिए।बच्चों को काम पर जाते देखकर कवि के मन में प्रश्न उठ रहे हैं कि क्या उनके खेलने के लिए रखी गेंदें आकाश में गिर गई? उनकी विद्यालय की पुस्तकें दीमकों ने खा ली हैं? क्या उनके खिलौने किसी काले पहाड़ के नीचे दब कर नष्ट हो गए? क्या उनके विद्यालयों की इमारतें भूकंप में ढह गई? क्या उनके खेलने वाले बगीचे नष्ट हो गए जो इन्हें काम पर भेज दिया गया।काम पर जाते बच्चों के स्थान पर यदि हम स्वयं को रखेंगे तो हमें अपनी स्थिति अत्यंत कष्टदायक लगेगी। दूसरे बच्चों को खिलौने से खेलते तथा स्कूल जाते देख हमारे मन में तरह-तरह के प्रश्न उभर आएँगे। हम स्वयं को उनके समक्ष हीन महसूस करेंगे।
Explanation:
hope it helps you brainlist answer
Similar questions
Math,
1 day ago
Math,
2 days ago
Math,
8 months ago
Social Sciences,
8 months ago
Math,
8 months ago