Hindi, asked by deviabha2020, 3 months ago

कुछ वाक्यों में
1. कौन-कौन-से पक्षी आपस में हिलमिल कर रहते हैं? उनके इस तरह मिल-जुलकर रहने से हमें क्या
सीखना चाहिए?
2 यह कैसे पता चलता है कि पक्षियों के मन में लोभ नहीं है?

Answers

Answered by sanikat489
1

Answer:

तोता -- मैना

कबूतर-- कबूतरी

Answered by premjeetgupta115
2

Explanation:

1. खंजन , कपोत , चातक , कोकिला, काक , हंस , शुक , आदि जैसे अन्य पक्षी आपस में हिलमिल कर रहते हैं।।

उनके इस तरह मिल-जुलकर रहने से हमें यह सीखना चाहिए की जिस तरह पक्षियों के अलग-अलग विशेषताएं और गुण के होने के बावजूद एक साथ मिलकर रहते हैं उसी तरह हम इंसानों को भी अलग-अलग धर्म , जाति और अलग-अलग गुण होने के बावजूद हमे एक साथ मिलकर रहना चाहिए ।

2.. यह इस प्रकार पता चलता है कि पक्षियों के मन में लोभ नहीं है , क्योंकि वह जितना परिश्रम करते हैं उतना ही फल पाने की चाह रखते हैं, संसार का पूरा माल हड़पकर जीने की कभी भी चाह नहीं रखते हैं और जो बच जाता है वह दूसरों के हित के लिए छोड़ देते हैं और दूसरों की कमाई से वह अपने घर को कभी भी नहीं नहीं भरते हैं।।

Similar questions