Hindi, asked by komalnahta193, 7 months ago

कुछ वाक्यों में
और
1. कवि को ऐसा क्यों लगता है कि जमीन को जादू आता है?
2. कविता में जमीन के किस बड़े करतब की बात की गई है?
3. जमीन अपने अंदर क्या-क्या समा लेती है?

Answers

Answered by bhatiamona
13

कवि को ऐसा क्यों लगता है कि जमीन को जादू आता है?

उत्तर = कवि को ऐसा इसलिए लगता है कि जमीन को जादू आता है, क्योंकि धरती में अलग-अलग बीज बोने पर धरती बदले में तरह-तरह के फल और फूल देती है, इस तरह अलग-अलग रंगों के खुशबू वाले फूलों तथा अलग स्वाद वाले फलों को देखकर कवि को लगता है कि जमीन को जैसे कोई जादू आता है।

कविता में जमीन के किस बड़े करतब की बात की गयी है?

उत्तर = कविता में जमीन के उस बड़े करतब की बात की गई है, जिसमें ऊँचे-ऊँचे, लंबे वृक्षों जमीन संभाले रखती है और जरा भी हिलती नहीं।

जमीन अपने अंदर क्या-क्या समा लेती है?

उत्तर = जमीन अपने अंदर हर तरह के पात्र से निकले पानी को समा लेती है, जैसे लोटा, बाल्टी, नदी, नाले, तालाब, समुंदर आदि।

Similar questions