कुछ विद्यार्थी कक्षा में नहीं है का पद परिचय
Answers
‘कुछ विद्यार्थी कक्षा में नहीं है’ का पद परिचय इस प्रकार है...
कुछ : परिमाणवाचक विशेषण, विशेष्य ‘विद्यार्थी’
विद्यार्थी : जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग/स्त्रीलिंग, कर्ताकारक, कर्तवाच्य
कक्षा : जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्मकारक
नही है : निषेधात्मक क्रिया
✎... कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप में शब्द होता है। लेकिन जब किसी वाक्य में प्रयुक्त होता है तो वह पद के रूप में परिवर्तित हो जाता है और उस पद का अपना एक व्याकरणीय परिचय होता है। किसी वाक्य में प्रयुक्त पद के इस व्याकरणीय परिचय को पद-परिचय कहते हैं।
सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार शब्दों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
प्रत्येक का अपना महत्व होता है| अपना शब्द का पद परिचय दीजिए |
https://brainly.in/question/15683338
किसान खेत जोत रहा है । खेत जोत रहा है। पद परिचय
brainly.in/question/7338866
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank me