कुछ व्यक्तिव ऐसे हैं जिनका जन्म भारत में नहीं हुआ है किन्तु उन्होंने भारतीय जनमानस के लिए व्यापक योगदान दिया है| ऐसे व्यक्तियों की सूची बनाकर उनके कार्यों और योगदानों को लिखिए|
Answers
Answer:
what can I do not have a great
कुछ व्यक्तिव ऐसे हैं जिनका जन्म भारत में नहीं हुआ है किन्तु उन्होंने भारतीय जनमानस के लिए व्यापक योगदान दिया है| ऐसे व्यक्तियों की सूची बनाकर उनके कार्यों और योगदानों को लिखिए|
फादर बुल्के का जन्म यूरोप के बेल्जियम में हुआ था , वह खुद को हमेशा भारतीय ही मानते थे। फादर बुल्के ने हिंदी को समृद्ध और राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करने में बहुत सहयोग दिया है। फादर बुल्के को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग कहा गया है।
जिस प्रकार से यज्ञ की पवित्र अग्नि अपनी स्वच्छता तथा दिव्य ज्योति से सब को प्रभावित करती है| फादर कामिल बुल्के ने अपने कामों से और अपने उदार व्यक्तित्व से सम्पूर्ण समाज को प्रभावित किया था| इसी कारण से लेखक ने फादर कामिल बुल्के की याद को ‘यज्ञ की पवित्र अग्नि’ कहा| फादर बुल्के ने भारत में हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने में बहुत प्रयास किया| उन्होंने भारत में रह कर अच्छे-अच्छे काम किए|
==================================================================
मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त, 1910 को ‘यूगोस्लाविया’ में हुआ था| मदर टेरेसा के पास भारत की नागरिकता थी| उन्होंने 1950 में कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चेरिटी की स्थापना की। अपनेे जीवन उन्होंने गरीब, बीमार, अनाथ और मरते हुए इन्होंने लोगों की मदद की | उन्होंने अपने सारा जीवन दिन-दुखियों की मदद करने और उनका सहारा बन कर निकाल दिया|