India Languages, asked by hasratsamag, 1 month ago

कुछ वर्ष पूर्व आपके विद्यालय में आपके मन पसंद अभिनेता व अभिनेत्री मुख्य अतिथि के रूप में आए थे । उन्होने
आपके द्वारप्रस्तुत कार्य क्रम , कठिन परिश्रम व उत्साह की सराहना की । इन्हीं सब बातों का वर्णन डायरी रूप में करिए

Answers

Answered by chiranianimisha
1

दिनांक 18 अगस्त

मंगलवार

आज हमारे विद्यालय में एक प्रसिद्ध अभिनेत्री आए थे जिनका नाम कंगना राणावत था । उन्हें हमारे द्वारा किए गए कार्य जैसे नृत्य कट किया गया कठिन परिश्रम तथा हमारे द्वारा लाए गए अच्छे अंक उनका दिल जीटीए उन्होंने हमारी तारीफ की तथा हमें प्रोत्साहित भी किया तथा हमें कहा कि हम यूं ही आगे बढ़ते रहें हमें हमारे मार्ग को पाने में जागा मुश्किलों का सामना ना करना पड़े । उन्होंने हमें यह भी बताया की वह अपने जीवन में किस प्रकार आगे बढ़ी तथा अपने लक्ष्य को हासिल किया उन्होंने बताया कि वह 15 साल की उम्र में घर से भाग गई थी ताकि वह सपने को पूरा कर सकें उन्होंने हमें यह भी बताया कि उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा परंतु उन्होंने हार नहीं मानी। उनकी यह बातें मुझे बहुत सारा उत्साहित करते हैं कि मैं भी वह काम करो जो मेरे माता पिता को मुझ पर गर्व महसूस कर बाय ।

धन्यवाद

आपका लेखक

Similar questions