Hindi, asked by armaank12911, 4 months ago

(२) कुंडली से शब्द खोजकर लिखिए:
(अ) 'कोई शब्द के लिए प्रयुक्त शब्द
(आ) 'कौआ शब्द के लिए प्रयुक्त शब्द​

Answers

Answered by shishir303
35

कुंडली से शब्द खोजकर लिखिए:

(अ) 'कोई शब्द के लिए प्रयुक्त शब्द

(आ) 'कौआ शब्द के लिए प्रयुक्त शब्द​

गुन के गाहक सहस, नर बिन गुन लहै न कोय।

जैसे कागा कोकिला, शब्द सुनै सब कोय॥

शब्द सुनै सब कोय, कोकिला सबै सुहावन।

दोऊ के एक रंग, काग सब भये अपावन॥

ये कविराय गिरिधर की कुंडलियाँ हैं, इसमें से पूछे गये शब्द इस प्रकार हैं....

(अ) 'कोई शब्द के लिए प्रयुक्त शब्द...

➲ कोय

(आ) 'कौआ शब्द के लिए प्रयुक्त शब्द​

➲ काग

अर्थात रंग और रूप में समान होते हुए भी कागा यानि कौआ और कोकिला यानि कोयल दोनों में केवल कोयल सबको प्रिय लगती है, कौआ किसी को नही भाता। इसका कारण ये है कि रंग और रूप में भले ही दोनो समान है लेकिन दोनों की वाणी में अंतर है। जहाँ कोयल अपनी मधुर वाणी के कारण सबको प्रिय होती है, वहीं कौआ अपने कर्कश स्वर के कारण किसी को पसंद नही आता।

कवि का कहने का तात्पर्य ये है कि रंग और रूप का महत्व नही बल्कि स्वभाव और आंतरिक गुणों का महत्व होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions