Hindi, asked by deepeshgoyal2006, 8 months ago

कुएँ से चिडियों निकालने की घटना से लेखक के चरित्र की किन विशेषताओं का पता
चलता है? वर्णन कीजिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
1

कुएँ से चिट्ठियों निकालने की घटना से लेखक के चरित्र की किन विशेषताओं का पता  चलता है? वर्णन कीजिए।​

उत्तर : कुएँ से चिट्ठियों निकालने की घटना से लेखक के ईमानदारी का पता चलता है| वह अपने भाई से चिट्ठियों के लिए कोई बहाना और झूठ नहीं बोलना चाहिए| लेखक की ईमानदारी व कार्य को पूरा करने का कर्तव्य  के साथ उसके साहस, दृढ़ निश्चय व सूझ-बूझ की विशेषताएँ देखने को मिलती है| लेखक ने बहुत हिम्मत और दिमाग के साथ कुएँ से चिट्ठियों को निकला |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4845342

कुएं में उतरकर चिट्ठियों को निकालने संबंधित साहसिक वर्णन को अपने शब्दों में लिखिए।

Similar questions