क-एक अच्छे लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता का क्या महत्व है ?अपने विचार व्यक्त कीजिए.-
Answers
Answer:
లోకాకు చెప్పండి, అవును చాలా మంది ఉన్నారు సాలే తుజే నుండి పటక్ కర్ మారొంగా
Answer:
☯︎ पत्रकारिता का लोकतंत्र में महत्व-
☘︎पत्रकारिता एक तरह से दैनिक इतिहास है।पत्रकार रोज़ का इतिहास अखब़ार के पन्नों में दर्ज करता चलता है।उसका काम ऊपरी तौर पर बहुत आसान लगता है लेकिन वह इतना आसान होता नहीं।उस पर कई तरह के दबाव हो सकते हैं लेकिन फिर भी वह लोकतंत्र के अखंडता को बनाये रखता है।वह अपनी पूरी स्वतंत्रता के बावजूद पत्रकारिता सामाजिक और दैनिक मूल्यों से जुड़ी रहती है।उदहारण के लिये सम्प्रदायिक दंगो का समाचार लिखते समय पत्रकार प्रयास करते हैं की उसके समाचार से आग न भड़के।पत्रकारों से अपेक्षा की जाती है की वे पत्रकारिता की आचार संहिता का पालन करें ताकी उनके समाचारों से बेवजह और बिना ठोस सबूतों के किसी की व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को नुकसान न हो और न ही समाज में आराजकता और अशांति फैले।ऐसे ही कई माध्यमों से पत्रकारिता का महत्व अधिक है।
___________________________________________
✈︎कुछ मुख्य बिन्दु :-
☯︎ पत्रकारिता क्या है-
☘︎पत्रकारिता लोकतंत्र का अविभाज्य अंग है। पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख व्यवसाय है जिसमें समाचारों का एकत्रीकरण, लिखना, जानकारी एकत्रित करके पहुँचाना, सम्पादित करना और सम्यक प्रस्तुतीकरण आदि सम्मिलित हैं। आज के युग में पत्रकारिता के भी अनेक माध्यम हो गये हैं; जैसे - अखबार, पत्रिकायें, रेडियो, दूरदर्शन, वेब-पत्रकारिता आदि। बदलते वक्त के साथ बाजारवाद और पत्रकारिता के अंतर्संबंधों ने पत्रकारिता की विषय-वस्तु तथा प्रस्तुति शैली में व्यापक परिवर्तन किए।
☯︎ पत्रकारिता के प्रकार
- ★खोजी पत्रकारिता
- ★खेल पत्रकारिता
- ★महिला पत्रकारिता
- ★बाल-पत्रकारिता
- ★आर्थिक पत्रकारिता