Hindi, asked by chaudharipravin155, 8 months ago

क] एक ही साधने से सब कैसे साध जाता है ?​

Answers

Answered by kriyu28
19

Answer:

एक को साधने से सब कैसे सध जाता है? उत्तर: जिस तरह से जड़ को सींचने से ही पेड़ में फूल और फल लगते हैं उसी तरह से एक को साधने से सब सध जाता है। एक काम के पूरा होने से अन्य कार्यों के लिए रास्ता अपने आप खुल जाता है।

Explanation:

Please mark me brilliant

Answered by Itzcutemiles
3

Answer:

यदि व्‍यक्ति लालचपूर्ण विचारो को त्‍याग कर संयम एवं नियम से सबसे महत्‍वपूर्ण कार्य करें, तो उसके सम्पूर्ण कार्य सुचारू रूप से संपन्‍न एवं सफल होते है अर्थात यदि किसी सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण कार्य पर ध्‍यान दिया जाए, तो उससे संबंधित सारे कार्य सफल हो जाते है। फिर एक सफलता के बाद क्रम से अन्‍य सफलताऍं भी मिलने लगती है।

Similar questions