India Languages, asked by akanshasahu131999, 3 days ago

(क) 'फूलबासन' में किसकी गाथा है?​

Answers

Answered by bhatiamona
7

(क) 'फूलबासन' में किसकी गाथा है?​

‘फूलबासन’ में रामायण काल की गाथा का वर्णन है। जब सीता लक्ष्मण से कहती हैं कि उन्होंने अपने सपने में फूलबासन नामक एक फूल देखा है, तुम उसे इसी तरह मेरे लिए ले आओगे तो मैं तुम्हारा उपकार जिंदगी भर नहीं भूलूंगी।

लक्ष्मण फूलबासन लाने के लिए निकल पड़ते हैं। जानकारी एकत्रित करते हुए उन्हें पता चलता है कि फूलबासन राजा सालकेवरा की सबसे छोटी बेटी थी। एक बार राजा साल सातों बेटियां एक सरोवर में नहाने जाती हैं। सभी बेटियां के सरोवर के किनारे ही नहाती हैं, लेकिन फूलबासन सरोवर के बीच में जाना चाहती थी इसलिए आधी रात को जब फूलबासन सरोवर में जाती है और वो  फूल बन जाती है। इस गाथा को फूलबासन में रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

Answered by anamikachy078
4

Answer: ‘फूलबासन’ में रामायण काल की गाथा का वर्णन है।

Explanation:

Similar questions