Hindi, asked by lxzone9, 2 months ago

क) फणीश्वरनाथ रेणु के किसी एक उपन्यास का नाम लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
1

क) फणीश्वरनाथ रेणु के किसी एक उपन्यास का नाम लिखिए।​

उत्तर : मैला आँचल उपन्यास फणीश्वरनाथ रेणु लिखा |

'मैला आंचल के लेखक फणीश्वरनाथ हैं। लेखक के ही शब्दों में 'मैला आंचल एक आंचलिक उपन्यास है।  'मैला आंचल में लेखक ने आंचलिक समाज की विसंगतियों को उदघाटित करने के लिए उसके हर पहलू को पकड़ा है। 'मैला आँचल' की दृष्टि से देखने पर जाति समीकरण और संसाधनों की जातीय वस्था उपन्यास के कथा समय का वर्णन किया है |

        'मैला आँचल' में फणीश्वरनाथ रेणु 'जाति समाज' और 'वर्ग चेतना' के बीच विरोधाभास की कथा कहते हैं। 'मैला आँचल' की दृष्टि से देखने पर जाति समीकरण और संसाधनों की जातीय वस्था उपन्यास के कथा समय के लगभग अनुरूप ही दिखता है।

Similar questions