Science, asked by juelreigns, 8 months ago


(क) ग्लोब किसे कहते हैं तथा यह हमारे किस काम आता है?

Answers

Answered by jkaushal3gmailcom
7

ग्लोब पृथ्वी का एक लघु प्रतिरूप है, पृथ्वी के विभिन्न भौतिक प्रतिरूपों, महाद्वीपों, महासागरों, विभिन्न देशों, द्वीपों आदि की आकृति, स्थति, उनकी दिशा आदि को समतल कागज पर बनाए गये मानचित्र की अपेक्षा हम ग्लोब पर ज्यादा सही रूप से दर्शा सकते है. इसलिए ग्लोब पर बने मानचित्र बिलकुल सही होते है.जब हम ग्लोब को देखते है तो हम पाते है कि पृथ्वी सीधी होने की बजाय एक तरफ झुकी हुई नजर आती है. ... इसी प्रकार हमारी पृथ्वी भी अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व की ओर घुमती है. पृथ्वी का अक्ष अपने परिक्रमण तल से साढ़े 66 डिग्री का कोण बनाता है, अर्थात पृथ्वी के घूर्णन करने का अक्ष उसके परिक्रमण कक्ष पर झुका हुआ है.

hope it helps...

Attachments:
Similar questions