Social Sciences, asked by kumarsunny67530, 3 months ago

कांग्रेस के आरंभिक तरीकों को आपके विचार से मध्यम मार्ग को क्यों कहा जाता है ​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ कांग्रेस के आरंभिक तरीकों को आपके विचार से मध्यम मार्ग को क्यों कहा जाता है ​?

✎... कांग्रेस के आरंभिक तरीकों को मध्यममार्गी का इसलिए कहा जाता था क्योंकि कांग्रेस के अधिकतर नेता और उस मध्यम मार्गी तरीका अपनाते थे, यानि वह बीच का रास्ता अपनाते थे, ना अधिक नरम न अधिक गरम। वे अंग्रेजों का घोर विरोध थे और उनसे ही न्याय की भी उम्मीद रखते थे।

वह अपने उद्देश्य तरीकों में मध्यम मार्गी थे, वे जनता को ब्रिटिश शासन के अन्याय पूर्ण चरित्र से अवगत कराते, समाचार पत्र भी निकालते। तरह तरह के लेख भी लिखते और ब्रिटिश शासन की बुराइयों के बारे में बताते। उस समय कांग्रेस नेताओं ने भाषणों में अपने भाषणों में ब्रिटिश शासन की घोर निंदा करते और जन समर्थन के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने प्रतिनिधि बेचकर जनमत का निर्माण करते।

दूसरी ओर इन मध्यममार्गी नेताओं को लगता था कि अंग्रेज स्वतंत्रता व न्याय के आदर्शों  का सम्मान करते हैं, इसलिए वे हमारी न्याय संगत बातों को मान लेंगे। यानि वो उस मध्यममार्ग पर थे कि जिसका विरोध कर रहे हैं और उसी से न्याय की भी आशा कर रहे हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions