(क)गाँववालों को ऐसा क्यों लग रहा था की हरिहर काका की जमीन का फैसला उनके भाई डाकू बुटन सिंह से करवाएँगे ?
Answers
¿ गाँववालों को ऐसा क्यों लग रहा था की हरिहर काका की जमीन का फैसला उनके भाई डाकू बुटन सिंह से करवाएँगे ?
✎... गाँव वालों को हरिहर काका की जमीन का फैसला उनके भाई लोग डाकू बुटन सिंह से करवाएंगे, ऐसा इसलिए लग रहा था क्योंकि गाँव वालों को पता चल गया था कि हरिहर काका के भाई ने हरिहर काका की मृत्यु के बाद उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए इलाके के मशहूर डाकू बुटन सिंह से बातचीत कर ली है। इस बातचीत के अनुसार हरिहर काका की मृत्यु के बाद डाक बुटन सिंह हरिहर काका के 15 बीघे खेतों में हरिहर काका के भाइयों का कब्जा दिला देगा और इसके एवज में बुटन सिंह 5 बीघा खेत लेगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
महंत द्वारा हरिहर काका का अपहरण महंत के चरित्र की किस सच्चाई को सामने लाता है तथा आपके मन में इससे ठाकुरबारी जैसी संस्थाओं के प्रति कैसी धारणा बनती है ? बताइएI
https://brainly.in/question/14562484
ठाकुरबारी के गाँव के लोगों ने मंदिर कैसे बनवाया ?
https://brainly.in/question/22827277
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○