(क) गरीबों के प्रति कुटिल व्यंग्य क्या है?
Answers
Explanation:
निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर सही उत्तर इस प्रकार है :
क) गरीबों के प्रति कुटिल व्यंग्य क्या है?
इसका सही जवाब है,
धीरज रखने का अनुरोध
गरीबों के प्रति कुटिल व्यंग्य उनसे धीरज रखेने का अनुरोध है. क्योंकि उनसे कहा गया है कि धीरज रखो तो सब अच्छा होगा , किस्मत कब चमक जाए कुछ पता नहीं होता , जब की किसान बहुत वर्षों से धीरज रखे हुए हैं|
ख) 'दिल्ली के वे देवता'- कौन हैं?
इसका सही जवाब है,
शक्तिशाली शासक
शक्तिशाली शासकों को दिल्ली को देवता कहा गया है क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है और सम्पूर्ण राष्ट्र की शक्ति दिल्ली में केन्द्रित है और दिल्ली यही लोग चलाते हैं|
ग) कौन-सी पंक्ति परिवर्तन होने की चेतावनी दे रही है?
इसका सही जवाब है,
मिट्टी फिर कोई आग उगलने वाली है
दिल्ली के देवों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि मिट्टी फिर कोई आग उगलने वाली है क्योंकि हरियाली नष्ट हो रही है |
घ) 'पानीविलीन होता जाता है रेतों में' - कथन का आशय हैः
इसका सही जवाब है,
गरीबों तक सुविधाएँ नहीं पहुँचती
जैसा कि गरीबों से कहा गया है कि धीरज रखो किस्मत चमकने वाली है लेकिन कवि का कहना है कि जलधार कहां है पानी विलोम होता जाता है रेतों में।
ङ) निर्माण के प्रहरी अनदेखी करते हैं-
इसका सही जवाब है,
चोरों और भ्रष्टाचारियों की
निर्माण के प्रहरी चोरों और भ्रष्टाचारियों को अनदेखा करते है | तुम्हें चोरों के काले चेहरे दिखाई क्यों नहीं देते। जो देश को नुकसान दे रहे है |