Hindi, asked by YCgamer, 5 months ago

(क) गद्यांश में मानसिक रोगों के बढ़ने का कारण क्या बताया गया है?
(i) अमेरिका से प्रतिस्पद्धां करना
(iii) सामर्थ्य से अधिक कार्य करने का दबाव
(i) तेज रफ्तार से दौड़ते दिमाग का तनाव
(iv) खट्टी-मोठी यादों में उलझे रहना​

Answers

Answered by arvind12345678912345
6

Explanation:

  • अमेरिका से प्रतिस्पर्धा करना
Answered by krishna210398
4

Answer:

(i) तेज रफ्तार से दौड़ते दिमाग का तनाव

Explanation:

वैसे भी दिमाग की रफ्तार हमेशा तेज़ ही रहती है। उसे 'स्पीड' का इंजन लगाने पर वह हज़ार गुना अधिक रफ्तार से दौड़ने लगता है। फिर एक क्षण ऐसा आता है जब दिमाग का तनाव बढ़ जाता है और पूरा इंजन टूट जाता है। यही कारण है जिससे मानसिक रोग यहाँ बढ़ गए हैं।

वैसे भी दिमाग की रफ्तार हमेशा तेज़ ही रहती है। उसे 'स्पीड' का इंजन लगाने पर वह हज़ार गुना अधिक रफ्तार से दौड़ने लगता है। फिर एक क्षण ऐसा आता है जब दिमाग का तनाव बढ़ जाता है और पूरा इंजन टूट जाता है। यही कारण है जिससे मानसिक रोग यहाँ बढ़ गए हैं।

दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति बढ़ रही है । मुख्य रूप से जनसांख्यिकीय परिवर्तनों के कारण, पिछले दशक (2017 तक) में मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति और मादक द्रव्यों के सेवन संबंधी विकारों में 13% की वृद्धि हुई है। मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति अब 5 में से 1 वर्ष विकलांगता के साथ जी रही है।

गद्यांश में मानसिक रोगों के बढ़ने का कारण क्या बताया गया है?

https://brainly.in/question/31062912

अपने लिए जान की बाजी लगाना। (घ) लोगों को दिखाना कि हम मरने से नहीं डरते।

https://brainly.in/question/30378521

#SPJ2

Similar questions