Math, asked by PragyaTbia, 1 year ago

कागज़ की चार पर्चियों पर संख्याएँ 1, \,2, \,3 और 4 अलग-अलग लिखी गई हैं। इन पर्चियों को एक डिब्बे में रख कर भली-भाँति मिलाया गया है। एक व्यक्ति डिब्बे में से दो पर्चियाँ एक के बाद दूसरी बिना प्रतिस्थापित किए निकालता है। इस परीक्षण का प्रतिदर्श समष्टि ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by poonambhatt213
5

Answer:

Step-by-step explanation:

=> यदि पहली बार निकाली गई पर्ची पर 1 दिखाई देता है, तो दूसरी खींची गई पर्ची पर 2, 3 या 4 नंबर दिखाई देने वाली संभावनाएं हैं।

=> इसी तरह, यदि पहली बार निकाली गई पर्ची पर 2 दिखाई देता है, तो दूसरी खींची गई स्लिप पर नंबर 1, 3 या 4 दिखाई देने की संभावनाएँ हैं। वही शेष संख्याओं के लिए भी सही है।

=> इस परीक्षण का प्रतिदर्श समष्टि (S) :

S = {(1,2), (1,3), (1,4), (2,1), (2,3), (2,4), (3,1), (3,2), (3,4),  (4,1), (4,2), (4,3)}  

Answered by Swarnimkumar22
11

Solution-

डिब्बे में चार पर्चियां हैं जिन पर अंक 1 , 2 , 3 या 4 अंकित हैं ।

यादृच्छया जब एक पर्ची निकाली जाएगी तो इन चारों पर्चियों में से कोई पर्ची निकल सकती है । इसके बाद यह पर्ची डिब्बे में डाले बिना ही दूसरी पर्ची निकाली जाती है ।

यदि पहली पर अंक 1 हो तो दूसरी पर्ची पर 2 , 3 या 4 में से कोई अंक

यदि पहली पर अंक 2 हो तो दूसरी पर्ची पर 1 , 3 या 4 में से कोई अंक जो अंक पहली पर होगा , वह दूसरी पर्ची पर नहीं होगा क्योंकि दूसरी निकालते समय डिब्बे में पहली पर्चि नहीं है

कुल परिणाम = ( 1 ) x ( 2 , 3 , 4 ) + ( 2 ) x ( 1 , 3 , 4 ) + ( 3 ) x ( 1 , 2 , 4 , ) + (4) × ( 1,2,3)

= { ( 1,2 ) , ( 1,3), (1,4), (2,1) , (2, 3), (2,4), (3,1), (3,2), (3,4), (4,1), (4,2), (4,3)}

अतः प्रतिदर्श समष्टि

S = { ( 1,2 ) , ( 1,3), (1,4), (2,1) , (2, 3), (2,4), (3,1), (3,2), (3,4), (4,1), (4,2), (4,3)}


Tomboyish44: Great Answer!
Swarnimkumar22: thanks
Similar questions