क) घर की याद' कविता में कवि ने पिताजी के व्यक्तित्व की किन विशेषताओं का उल्लेख किया
लिखिए-
(अंक 2)
खोमीरा को
Answers
Answered by
1
Answer:
इस कविता में घर के मर्म का उद्धघाटन है। कवि को जेल प्रवास के दौरान घर से विस्थापन की पीड़ा सालती है। कवि के स्मृति संसार में । उसके परिजन एक-एक कर शामिल होते चले जाते हैं। घर की अवधारणा को सार्थक और मार्मिक याद कविता की केंद्रीय संवेदना है। सावन के बादलों को देखकर कवि को घर की याद आती है। वह घर के सभी सदस्यों को याद करता है। उसे अपने भाइयों व बहनों की याद आती है। उसकी बहन भी मायके आई होगी। कवि को अपनी अनपढ़, पुत्र के दुख से व्याकुल, परंतु स्नेहमयी माँ की याद आती है। वह सावन को दूत बनाकर अपने माता-पिता के पास अपनी कुशलक्षेम पहुँचाने का प्रयास करता है ताकि कवि के प्रति उनकी चिंता कम हो सके।
Similar questions