Hindi, asked by intelligentgirl9125, 10 months ago

की है।
माजका
राजकाय मयम तोड़ना
उचित शब्द छाँटकर रिक्त स्थान भरिए-
(Analyzing, Synthesizing)
i. देहरादून के लिए रेलगाड़ी का
सौ रुपये है।
(भाड़ा, किराया)
ii. पार्टी में तुमने मेरी लगातार
(उपेक्षा, अपेक्षा)
iii. क्या यही मेरा
है कि मैं विद्यालय समय पर नहीं पहुँच सका। (पाप, अपराध)
iv. ज्योतिष के अनुसार उसकी कुल
केवल 16 साल है।
(अवस्था, आयु)
v. मेरे लिए इतना ही
है कि मेरे बुलाने पर तुम चले आए। (काफ़ी, अधिक)
vi. प्रो. उपाध्याय जब घर आए तो प्रदीप ने उनका
किया। (अभिनंदन, स्वागत)
vii. सबने मुझे बिना बात डाँटा तो मुझे बहुत मानसिक
पहुँचा।
(कष्ट, पीड़ा)
viii. मुझे तुम्हारी
नहीं चाहिए।
(दया, कृपा)
ix. मेरा
यह है कि इस चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा। (धर्म, मत)
x. उसके पास सब कुछ है, फिर भी उसका
समाप्त ही नहीं होता। (लोभ, लालसा, तृष्णा)
xi. राष्ट्र की उन्नति के लिए हमें भ्रातृत्व
को बढ़ावा देना चाहिए। (प्रेम, स्नेह)
xii. कवियों ने सूरदास के पदों में, जहाँ माता यशोदा कृष्ण को डाँटती हैं।
उसे
रस का श्रेष्ठ उदाहरण माना है।
(प्रेम, स्नेह, वात्सल्य)
xiii. ईश्वर ने मुझे जितना दिया है उसी से मुझे
है।
(संतोष, तृप्ति)
xiv. मैं अपने
को पाकर ही दम लूँगा।
(लक्ष, लक्ष्य)
tell all answer then I follow you and mark as brainlist​

Answers

Answered by himanshizp
2

Answer:

भाडा

अपेक्षा

अपराध

आयु

काफी

स्वागत

कष्ट

कृपा

मत

लालसा

स्नहे

प्रेम

संतोष

लक्ष्य

i hope ur help us

Similar questions