काहानि लेखन विद्यालय में स्वच्छता का अभाव होना-- अस्वच्छता के कारण हुई बीमारियां -लात्र एवं शिक्षक द्वारा स्वच्छता अभियान चलाना--विद्यालय स्वच्छ होना--विद्यालय को स्वच्छता का पुरस्कार मिलना-- सभी विद्यालयों तक यह बात फैलना-- सभी द्वारा विद्यालय के सामूहिक प्रयास की सराहना करना-
Answers
जीवा नाम का गांव बहुत ही पुराना है। समय बढ़ने के साथ-साथ यहां आबादी भी बढ़ने लगी। गांव के लोग अपने काम से काम रखते थे तथा गांव में धीरे-धीरे गंदगी फैलने लगी। गांव में स्वच्छता का अभाव था। गंदगी बढ़ने के कारण लोगों को बहुत सी बीमारियां होने लगी। वे लोग जो कमाते उनका सारा खर्च दवाइयों के खरीदने पर ही होने लगा। गांव के कुछ नौजवानों ने मिलकर युवक मंडल का निर्माण किया। उन नौजवानों ने सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और लोगों को समझाया की बीमारियां गंदगी फैलने के कारण ही हो रही हैं यदि हम साफ-सफाई रखेंगे तो कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होगा। सभी लोग गांव की साफ सफाई में जुट गए और कुछ ही महीनों में उनका गांव साफ सुथरा बन गया। सरकार की तरफ से उनके गांव को स्वच्छ ग्राम पुरस्कार मिला। उन नौजवानों ने अपने युवक मंडल के कार्यों को अन्य दूसरे ग्रामों में जाकर के फैलाया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। दूसरे गांव के लोगों ने भी उनका अनुकरण कर अपने गांव को साफ सुथरा कर दिया।
शिक्षा- अच्छी सोच से ही बदलाव संभव है।
- this is answer but not sure
Explanation:
काहानि लेखन विद्यालय में स्वच्छता का अभाव होना-- अस्वच्छता के कारण हुई बीमारियां -लात्र एवं शिक्षक द्वारा स्वच्छता अभियान चलाना--विद्यालय स्वच्छ होना--विद्यालय को स्वच्छता का पुरस्कार मिलना-- सभी विद्यालयों तक यह बात फैलना-- सभी द्वारा विद्यालय के सामूहिक प्रयास की सराहना करना-