Hindi, asked by lakshdeep52, 1 year ago

(क) हारिल की लकड़ी का क्या अर्थ है ?
(ख) गोपियों के जीवन का क्या आधार है ?
(ग) उद्धव ने उन्हें कौन-सा ज्ञान दिया ?
(घ) गोपियाँ उद्धव को क्या सलाह देती है ?
(ड) गोपियों किस पर कटाक्ष करती है ?

Answers

Answered by shishir303
15

(क) हारिल की लकड़ी का क्या अर्थ है ?

► हारिल की लकड़ी तात्पर्य उस लकड़ी से है जिसे हारिल नाम का पक्षी अपने पंजों में हर समय दबाये रहता है और वह उस लकड़ी से अत्यन्त मोह के कारण उसको छोड़ना नहीं चाहता।

(ख) गोपियों के जीवन का क्या आधार है ?

► गोपियों के जीवन का आधार श्री कृष्ण का प्रेम है। श्री कृष्ण के प्रेम में अनुरक्त होकर गोपियां को महसूस होता है कि श्री कृष्ण ही उनके जीवन का आधार हैं और उनके बिना वह पल भर जीवित नहीं रह सकती।

(ग) उद्धव ने उन्हें कौन-सा ज्ञान दिया ?

► उद्धव नें गोपियों का योग और ज्ञान के मार्ग को अपनाने का उपदेश दिया। उन्होंने गोपियों से कहा कि यदि वे श्रीकष

(घ) गोपियाँ उद्धव को क्या सलाह देती है ?

► गोपी उद्धव को यह सलाह देती है कि आप अपना यह योग-साधना का उपदेश उन लोगों को दो जिनका मन चंचल है, स्थिर नहीं है, हमारा मन तो श्री कृष्ण के प्रति प्रेम में अनुरक्त है और हमारा मन श्रीकृष्ण में ही रमा हुआ है। इसलिए हमें यह उपदेश देने से कोई लाभ नहीं है।

(ड) गोपियों किस पर कटाक्ष करती है ?

► गोपियां श्री कृष्ण पर कटाक्ष करती हैं कि वह मथुरा जाकर राजनीति पढ़ आए हैं और अब हमें योग-साधना का उपदेश दे रहे हैं। उन्होंने प्रेम की मर्यादा का पालन नहीं किया और मथुरा जाकर हमें भूल गए।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

कृष्ण के प्रति अपने अनन्य प्रेम को गोपियों ने किस प्रकार अभिव्यक्त किया है ?

https://brainly.in/question/15396309

.............................................................................................................................................

https://brainly.in/question/11366622

सूरदास के पद उधो तुम तो हो अति बड़भागी सूरदास के किस अंग/सूरदास के किस भ्रमरगीत से लिए गए हैं?

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Karanjaker
2

Answer:1

Explanation:

Similar questions