Hindi, asked by zainabsania890, 4 months ago

(क) इंटरनेट : एक संचारी क्रांति
• संचार जगत में क्रांति
विवेक का भंडार
शिक्षा में सहायक​

Answers

Answered by studarsani18018
6

Answer:

नगर निगम में इंटरनेट की स्पीड की परेशानी जल्द दूर होगी। इसको लेकर मेयर सुरेश कुमार ने एक सप्ताह पूर्व कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारियों से शिकायत की थी। निगम कार्यालय में इस कारण लगातार काम में बाधा आ रही थी। शिकायत के बाद अब कंपनी अपनी ओर से यहां टावर लगाएगी। इसके लिए कंपनी ने नगर आयुक्त से एनओसी की मांग की है। कंपनी के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि इसके लिए निगम से कोई राशि नहीं ली जाएगी। इस टावर के लगाने के बाद निगम में मोबाइल के नेट की स्पीड बढ़ जाएगी। उधर, नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने एनओसी जारी कर दिया है।

Similar questions