Hindi, asked by MagicianOm8127, 1 year ago

कोई ऐसा अनुभव लिखिए जब आपने संकल्प शक्ति से किसी बाधा पर विजय प्राप्त किया हो। 40-60 शब्दों में उत्तर दे

Answers

Answered by AbsorbingMan
3

मुझे याद है मेरे नवी कक्षा के वो दिन , जब मेरे परीक्षा के दिन नज़दीक थे । मेरे पिताजी ने मुझे कहा की अगर अच्छे नंबर आए तो वो मुझे साइकिल ले कर देंगे । दिन बीते , परीक्षा का समय आ गया मैंने भी पूरी मेहनत से तैयारी  की थी ।हर एक पेपर सही से हो रहा था ।अब परीक्षा खत्म, और इंतज़ार था रिजल्ट का ।मैं बहुत ही धैर्य धरे था की सब अच्छा होगा और जैसा कहते है सबर का फल मीठा मैंने परीक्षा में प्रथम आ कर न सिर्फ साइकिल पायी साथ ही सब का चहेता भी बना ।

इसलिए जब आपने संकल्प शक्ति से किसी बाधा को पार किया है तो विजय अवश्य प्राप्त होती है ।

Similar questions