कोई बीमारी महामारी का रूप कब ले लेती है सोचकर लिखिए
Answers
Answer:
please delete my all'question
जब किसी रोग का प्रकोप कुछ समय पहले की अपेक्षा बहुत अधिक होता तो उसे महामारी कहते हैं। जैसे प्लेग, हैजा, चेचक आदि।
महामारी किसी एक स्थान पर सीमित नहीं होती है। किन्तु यदि यह दूसरे देशों और दूसरे महाद्वीपों में भी पसर जाए तो उसे 'विश्वमारी' या 'सार्वदेशिक रोग' (Pandemic) कहते हैं। जैसे- कोविड-१९ ।
महामारी का मुख्य कारण जीवाणु (Bacteria) अथवा विषाणु (Virus) होते हैं।
महामारीविज्ञान या जानपदिक रोगविज्ञान (Epidemiology) जीवविज्ञान की एक शाखा है। यह चिकित्सा विज्ञान का एक अंतःविषयक क्षेत्र है, जिसमें मानव आबादी में बीमारी को नियंत्रण करने का अध्ययन किया जाता है। महामारी विज्ञानियों को अक्सर 'रोग जासूस' के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि वे बीमारी के कारण का पता लगाते हैं और इसके प्रसार को रोकने के लिए तत्पर रहते हैं।