Hindi, asked by ayushrawat32, 1 month ago

कोई बात नहीं तो खाओ सौगंध. चैप्टर का नाम बात अठन्नी की. 1.कथन किसने किससे कहा? 2.वक्ता ने यह वाक्य कब कहा? 3.श्रोता कौन है? श्रोता ने उसे अपनी कौन सी समस्या बताई ? 4.वक्ता ने उसे समस्या का क्या हाल सुलझाया ?​

Answers

Answered by dk1147125
1

उत्तर :

उत्तर :रसीला इंजीनियर बाबू जगतसिंह का नौकर था। वह सालों से इंजीनियर बाबू जगतसिंह के यहाँ नौकर था। उसे दस रूपए वेतन मिलता था। गाँव में उसके बूढ़े पिता, पत्नी, एक लड़की और दो लड़के थे। इन सबका भार उसी के कंधों पर था। इसी कारण वह बार-बार अपने मालिक इंजीनियर बाबू जगतसिंह से अपना वेतन बढ़ाने की प्रार्थना करता था।

वह सोचता, ”यहाँ इतने सालों से हूँ। अमीर लोग नौकरों पर विश्वास नहीं करते पर मुझपर यहाँ कभी किसी ने संदेह नहीं किया। यहाँ से जाऊँ तो शायद कोई ग्यारह-बारह दे दे, पर ऐसा आदर नहीं मिलेगा।”

वह सोचता, ”यहाँ इतने सालों से हूँ। अमीर लोग नौकरों पर विश्वास नहीं करते पर मुझपर यहाँ कभी किसी ने संदेह नहीं किया। यहाँ से जाऊँ तो शायद कोई ग्यारह-बारह दे दे, पर ऐसा आदर नहीं मिलेगा।”रसीला बार-बार किससे, कौन-सी और क्यों प्रार्थना करता था?

Similar questions