Hindi, asked by mandeephundal83, 10 months ago

कोई भी पााँच पंक्षियों का सचित्र वर्णन करें।

Answers

Answered by bhaskarkumarsimra
1

Answer:

1. ( कौआ )

1.कौआ Crow की बोली कठोर होती है और यह काँव काँव की आवाज करता है।

2. कौवा का रंग काला होता है बिल्कुल एक कोयल की तरह लेकिन कोयल की बोली मीठी होती है।

कौआ को पर्यावरण का सफाई कर्मी भी कहते है क्योंकि यह गन्दगी को खाकर पर्यावरण को साफ करता है। कौआ मरे हुए जानवर का मांस भी खाता है।

4. कौआ Crow के दो पैर होते है जिसके पँजे बहुत मजबूत होते है जो पेड़ो की टहनियों को आसानी से पकड़ लेते है कौआ के पंख उसकी उड़ने में सहायता करते है और इसकी एक मजबूत चोंच भी होती है।

5. कौआ झुंड में पाया जाता है और इसको जब भी खतरा महसूस होता है वो काँव काँव करने लग जाता है और ऐसा करके वो दूसरे कौवो को खतरे की सूचना देता है।

6. कौआ Crow एक बुद्धिमान पक्षी होता है। कौवा को चोर पक्षी भी कहते है क्योंकि यह चुपके से किसी के भी यहां से खाने की चीजें उठा ले आते है। यहां तक कि खाने की थाली से रोटी भी छीन कर भाग जाता है।

Explanation:

If you satisfied then follow me

Attachments:
Similar questions