Hindi, asked by karnalipatel3, 2 months ago

कोई भी दस छतीसगढ़ी शब्दों के हिंदी में अर्थ लिखकर उसे सचित्र या कलात्मक रूप दीजिए।​

Answers

Answered by princesskaira293
1

Answer:

पिछले दिनों कुछ शब्‍दों पर आपस में बातें होती रहीं-

अखरा

कोतल

बाहुक

गेदुर

अगवारिन

फाता

डमरुआ

देवारी

लमना

अरमपपई

फुंडहर

सिलयारी

तिरही

Explanation:

छत्तीसगढ़ी शब्दकोश

हीरालाल काव्योपाध्याय – छत्तीसगढ़ी भाषा का व्याकरण में छत्‍तीसगढ़ी शब्‍द सं‍ग्रह, जार्ज ग्रियर्सन/रायबहादुर हीरालाल/पं. लोचन प्रसाद पाण्‍डेय – छत्तीसगढ़ी भाषा का व्याकरण में छत्‍तीसगढ़ी शब्‍द संग्रह, डॉ.भाल चंद्र राव तैलंग – छत्तीसगढ़ी का वैज्ञानिक अध्ययन में छत्‍तीसगढ़ी शब्‍द, डॉ. कांतिकुमार का व्याकरण और कोश में छत्‍तीसगढ़ी शब्‍द, डॉ. शंकर शेष का छत्तीसगढ़ का भाषाशास्त्रीय अध्ययन में छत्‍तीसगढ़ी शब्‍द, डॉ.मन्नूलाल यदु का छत्तीसगढ़ी लोकोक्तियों का भाषावैज्ञानिक अध्ययन में छत्‍तीसगढ़ी शब्‍द, डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा का छत्तीसगढ़ी भाषा का उदविकास में छत्‍तीसगढ़ी शब्‍द, भागवत प्रसाद साहू का सवरिया बोली पर शोध में छत्‍तीसगढ़ी शब्‍द संग्रह प्रकाशित हुए हैं. छत्‍तीसगढ़ी के शब्‍दकोशों में डॉ. रमेश चंद्र मेहरोत्रा – छत्तीसगढ़ी शब्दकोश, डॉ.पालेश्वर शर्मा – छत्तीसगढ़ी हिन्दी शब्दकोश (लगभग 10000 शब्द), डॉ.सोमनाथ यादव – छत्तीसगढ़ी शब्दकोश, माता प्रसाद भट्ट – ‘शब्द संकलन’ (लगभग 2000 शब्द), मंगत रवीन्द्र – छत्तीसगढ़ी व्याकरण में शब्द ढाबा (लगभग 7000 शब्द), चंद्रकुमार चंद्राकर – छत्तीसगढ़ी शब्दकोश (लगभग 27,261 शब्द), महावीर अग्रवाल – ‘छत्तीसगढ़ी कैसे सीखें’ में शब्द संकलन (हिन्दी से छत्तीसगढ़ी), राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद – छत्तीसगढ़ी शब्दकोश इसके अतिरिक्‍त ज्ञात हुआ है कि नन्दकिशोर शुक्ल, डॉ.गणेश खरे, डॉ.प्रेमनारायण दुबे, डॉ.चित्तरंजन कर, डॉ.विनय कुमार पाठक, डॉ. सुधीर शर्मा, हरि ठाकुर, भागवत प्रसाद साहू, रामानुज शर्मा, डॉ.राजेन्द्र सोनी, समयदास अविनाशी, नजीर कुरैशी एवं डॉ.व्यासनारायण दुबे

Similar questions