कोई बता सकता है ऐसी कौन सी चीज है जो हाथी के बराबर होती है लेकिन वह उसका वजन नहीं hota
only write answer
dont spam
Answers
Answer:
कोई बता सकता है ऐसी कौन सी चीज है जो हाथी के बराबर होती है लेकिन वह उसका वजन नहीं hota
1 कोई गैस भरा गुब्बारा
या
2.ग्यान
या
3.हवा
Answer:भाई साहब वो खिलौना रबड़ वाला जिसमें खूब हवा भरी जाती है बिलकुल हाथी की शक्ल का और फिर भाई साहब बाक़ी आप ख़ुद समझदार हैं सबसे विशाल हाथी सन् 1955 ई॰ में अंगोला में मारा गया था।[9]इस नर का वज़न लगभग 10,900 किलो था और कन्धे तक की ऊँचाई 3.96 मी॰ थी जो कि एक सामान्य अफ़्रीकी हाथी से लगभग एक मीटर ज़्यादा है
Explanation:Step:1 हाथी इतना बड़ा होकर भी मनुष्य से क्यों डरता है इस प्रश्न का जवाब में इस तरह से दे रही हूं। देखिए मैंने कहीं किताबों में अभी तक नहीं पड़ा समय भी नहीं मिलता टीवी न्यूज़ कहीं पर भी अभी तक मैंने कुछ नहीं इसके बारे में सुना देखा। आपके सवाल को पढ़कर मैं अभी-अभी सोचकर यह जवाब दे रही हूं कि हाथी इतना बड़ा है तभी तो वह मनुष्य से डरता है क्योंकि इतने बड़े शरीर को लेकर वह कोई फुर्तीला काम नहीं कर सकता। इसके अलावा जब एक छोटी सी चींटी को कुदरत ने इतनी शक्ति दी है कि उसकी सूट में घुसकर उसको मार देती है तो मनुष्य से डर कर हाथी अगर रहे या डर जाते हैं तो यह कोई बड़ी बात नहीं। मेरे विचार में हाथी मनुष्य से इसलिए डरता है कि वह उसको कैद कर लेता है और अपने मनचाहे करतब दिखाने के लिए उसको मजबूर करता है, दूसरे वह मनुष्य के हथियारों से डरता है जिससे मनुष्य उनका प्रयोग करके हाथी को चोट पहुंचा सकता है। एक सामान्य बात में अपने विचारों से कहना चाहती हूं कि जंगल में रहने वाले प्राणी वही उनका घर होता है और वहीं पर अपनी मर्जी से अपनी पसंद से अपने जीवन को जीते हैं तभी वह खुश रह सकती है इसलिए जंगल के प्राणी घर में रहने वाले प्राणियों से डरते हैं वंदे मातरम
Step:2वे कॉलेज में थे। वे एक दूसरे के लिए प्यार में गिर गए, लड़के ने उसे कबूल कर लिया और वे डेटिंग करने लगे। एक दूसरे के साथ उनके लिए दिन और रात बेशुमार थे। तकिए की लड़ाई, गले मिलना, किस करना, झगड़े ने उनके रिश्ते को और मजबूत बना दिया और वे एक दूसरे के साथ सच्चे प्यार में थे। लेकिन कुछ परेशानियों के चलते दोनों अलग हो जाते हैं।
To learn more about similar questions visit :
https://brainly.in/question/19633981?referrer=searchResults
https://brainly.in/question/5354571?referrer=searchResults
#SPJ3