Hindi, asked by anushree9102009, 2 months ago

कौई एक सवागत गीत लीखीये??​

Answers

Answered by Aimanfatima04
2

माँ की ममता का सागर यह, मेरी आँखों का तारा है |

कैसे बतलाऊ मैं तुमको किस लाड प्यार से पाला है

तुम मेरे द्वारे आये हो मैं क्या सेवा कर सकता हूं

यह कन्या रुपी रत्न तुम्हें मैं आज समर्पित करता हूँ निज हृदय का प्यारा टुकड़ा लो मैं तुमको अर्पित करता हूँ

मेरे हृदय का नील कमल चन्दा से भी यह न्यारा है

मैं अब तक जान न पाया था इस पर अधिकार तुम्हारा है मेरी कुटिया की यह शोभा जो सहर्ष समर्पित करता हूँ

भाई से आज बहन बिछड़ी माँ से बिछड़ी माँ की ममता

मैं आज पिता कहलाने का हक तुम्हें समर्पित करता हूँ

यह कन्या रुपी रत्न तुम्हें मैं आज समर्पित करता हूँ

निज हृदय का प्यारा टुकड़ा लो मैं तुमको अर्पित करता हूँ

हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।

आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।

mark my answer brilliant ☺️

follow plz

Answered by BlinkTanya
8

Answer:

स्वागत गीत- खिल गए आज हम

★★★★★★★★★★★★★

आप आये यहाँ खिल गए आज हम

स्वागतम स्वागतम स्वागतम स्वागतम

आप आये यहाँ है खुशी छा गयी

दूर गम हो गया रोशनी आ गयी

यूँ कि जैसे हुआ है खुदा का करम-

स्वागतम स्वागतम स्वागतम स्वागतम

कैसे स्वागत करें ना समझ पाएं हम

भाग्य पर देखिये कैसे इतरायें हम

मन का पंछी उड़े और चूमे कदम-

स्वागतम स्वागतम स्वागतम स्वागतम

प्यार हमको मिला मान्यवर आपका

हर कली खिल गयी ये असर आपका

हम सभी के लिए आ गए हैं स्वयम-

स्वागतम स्वागतम स्वागतम स्वागतम

गीत- आकाश महेशपुरी

Explanation:

Please mark as brainliest

Similar questions