Social Sciences, asked by apj4, 1 month ago

कोई एक विवेकशील चारा लेकर जिनके लिए सत्ता का साझा करना चाहिए दिखाएं​

Answers

Answered by Anonymous
34

.सत्ता की साझेदारी के अलग-अलग तरीके क्या है

यह बंटवारा सरकार के एक ही स्तर पर होता है। सरकार के एक स्तर पर सत्ता के ऐसे बंटवारे को हम सत्ता का क्षैतिज वितरण कहते है। सत्ता में साझेदारी की कार्य-प्रणाली में सरकार के विभिन्न् स्त्रो पर सत्ता का बँटवारा होता है। सत्ता के ऐसे बंटवारे को हम सत्ता का ऊर्ध्वाधर वितरण कहते है।

Answered by rinkughosh9932
46

Answer:

\huge \pink{ \mid{ \underline{ \overline{ \tt Answer :- }} \mid}} \\

आधुनिक लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में सत्ता की साझेदारी के निम्न तरीके हैं”

सरकार विभिन्न अंगों के बीच सत्ता की साझेदारी: उदाहरण: विधायिका और कार्यपालिका के बीच सत्ता की साझेदारी।

सरकार के विभिन्न स्तरों में सत्ता की साझेदारी: उदाहरण: केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सत्ता की साझेदारी।

सामाजिक समूहों के बीच सत्ता की साझेदारी: उदाहरण: सरकारी नौकरियों में पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षण।

दबाव समूहों के बीच सत्ता की साझेदारी: नये श्रम कानून के निर्माण के समय ट्रेड यूनियन के रिप्रेजेंटेटिव से सलाह लेना।

Explanation:

 \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\

Hope this will help you...

Similar questions