Hindi, asked by njjagan9386, 8 months ago

कोई जोड़ न होना मुहावरे का अर्थ

Answers

Answered by Priatouri
3

कोई हल न होना |

Explanation:

  • हिंदी व्याकरण में ऐसे वाक्यांश जो अपना साधारण अर्थ छोड़ किसी अन्य अर्थ को प्रकट करते हैं मुहावरे कहलाते हैं।
  • भाषा में मुहावरों के उपयोग से रोचकता आती है।
  • हालाँकि ये मुहावरे साधारण भाषा में होते हैं लेकिन इनका भावार्थ बहुत गहन होता है।
  • दिए गए मुहावरे "कोई जोड़ न होना" का अर्थ - "कोई हल न होना" होगा ।

और अधिक जानें:

मुहावरों के कुछ उदाहरण  

brainly.in/question/8042449

Answered by bhatiamona
6

कोई जोड़ न होना मुहावरे का अर्थ

मुहावरे एक उदाहरण की तरह होते है जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी आसानी के साथ दूसरों को समझा सकते हैं|

मुहावरा = कोई जोड़ न होना

अर्थ = अपने आप में खास होना, बेहद खास होना, विशिष्ट होना

वाक्य प्रयोग1 = राम ने जिस प्रकार अपनी कक्षा में सारे सवाल के सही जवाब दिए  तो उसके अध्यापक खुश होकर बोले तुम बेहद मेधावी छात्र हो, तुम्हारा इस कक्षा में कोई जोड़ नहीं।

वाक्य प्रयोग2= दिलीप कुमार के हिंदी फिल्मों के ऐसे अभिनेता है, जिनका कोई जोड़ नहीं।

Read more

https://brainly.in/question/15155877

चलने की बेला होना मुहावरे का अर्थ

Similar questions