Hindi, asked by vseries108, 1 month ago

कुंई की खुदाई किस औजार से की जाती है​

Answers

Answered by shardasuman
4

Answer:

फावड़े या कुदाल से.

Explanation:

मुझसे जितना हो पाया मैंने किया।

Answered by UsmanSant
0

फावड़े या कुदाल से।

  • कुंआ पहले के समय में पानी का प्रमुख स्रोत होता था। लोग पीने से लगाए सारे काम कुएं से ही किया करते थे।
  • इसलिए कुंए की जरूरत होती थी, तो हर कुछ घर के बीच में या किसी किसी गांव में एक ही कुंआ होता था, जिस पर पूरा गांव निर्भर होता था।
  • कुंए की खुदाई के लिए लोग फावड़े अथवा कुदाल का इस्तेमाल करते थे और मिट्टी निकलने के लिए बड़े खांची या तगाड़ का। जिसकी मदद से मिट्टी बाहर निकली जाती थी। कुंआ की मदद से वाटर टेबल बना रहता था।
  • परंतु आज कल कुंए भरे जा रहे। उनका स्थान मोटर या फिर बड़े बड़े पानी को प्लांट ले चुके हैं।
  • जिसके वजह से भूमि के पानी का जलस्तर लगातार गिर रहा है। जिसका अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो बहुत ही भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

#SPJ2

Similar questions