कुंई की खुदाई को विशेष प्रक्रिया क्यों कहा गया है? विस्तार से स्पष्ट कीजिए।?
Answers
hey!
______
•°☆उत्तर:-°•☆
_____
▪
कुंई जितनी उपयोगी है उतनी ही वैज्ञानिक और कलात्मक भी है। इसे खोदना साधारण या सामान्य लोगों के बस की बात नहीं है। सर्वप्रथम तो यह जाँच की जाती है कि मरुभूमि की वह जमीन जहाँ कुंई बनानी है, कुंई बनाने योग्य है या नहीं अर्थात् उसके नीचे खड़िया की पट्टी है तभी रेजाणीपानी मिल सकता है।
▪उसके बाद छोटा व्यास खींचकर विशिष्ट चेजारो खुदाई का काम आरंभ करता है। खुदाई के लिए फावड़ा या कुदाली का प्रयोग नहीं होता वरन्
बसौली नामक एक छोटी डंडी में लगे नुकीले फालवाले औजार से की जाती है। चेजारो की छाती और पीठ से एक हाथ दूर ही व्यास रहता है। इस संकरी जगह में और कोई यंत्र काम नहीं करता। जैसे-जैसे कुंई की गहराई बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे ही भीतर घुटन बढ़ती है।
▪उसे दूर करने के लिए ऊपर जमीन पर खड़े लोग एक-एक मुट्ठी रेत फेंकते रहते हैं उसके साथ ताजी हवा कुंई में जाती। रहती है। छोटे से डोल बाल्टीनुमा बरतन में नीचे से रेत ऊपर भेजी जाती है। चिनाई का काम भी साथ-साथ चलता रहता है। अतः चेजारो सिर पर लोहे या पीतल,तांबे का टोप पहने रखता है।
▪यह खुदाई की प्रक्रिया तब तक चलती रहती है जब तक खडिया की पट्टी नहीं आ जाती। खड़िया की पट्टी आने पर सजलती का उत्सव मनाया जाता है। जलधार आ जाती है। चेजारो ऊपर आ जाता है। विशेष भोज का आयोजन किया जाता है। चेजारो को तरह-तरह की भेंट दी जाती है। और विदा कर दिया जाता है पर हर तीज-त्योहार, ब्याह-शादी और फ़सल के समय उन्हें मान के साथ भेंट दी जाती है, क्योंकि कुंई निर्माण की दुरुह प्रक्रिया की कला कुशल, विशिष्ट और अनुभव सिद्ध लोगों में ही होती है।
•°☆ ☆ •°☆
°•☆hope u like •°☆
Heya ________
कुंई की खुदाई को विशेष प्रक्रिया क्यों कहा गया है? विस्तार से स्पष्ट कीजिए।?
Answer _______
⚪ कुंई की खुदाई को विशेष प्रक्रिया कहा गया है !!
⚪ Kyuki kui ki khudai badi hi kalpanik aur vagyanik hai iske lia bhut mehnat karni hoti hai....
⚪ Kui ke khudai ke lia phle jamin ki jach karna hoti h thatha jamin me niche khadia patti ki jach karni hoti hai...
⚪ Fir kai prakar ke dhatau ke upyog sai kui ki khudai hiti h ... fir pani ko jacha jata h...
⚪ Fir pani ko surakshit karne ke lia kam karna hota hai , ....
⚪ Samajik taur par bhi kui ka nirman karne ke izazar lene hoti hai...
Thank you