कोई कंपनी लेखनी नाम का नया पेन बाजार में लाना चाहती है उसके लिए 25 से 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार करें
Answers
Answered by
24
Answer:
पेन हम सबकी जिंदगी का जरूरी उपकरण है, खासकर तुम बच्चों के लिए, जो अपना सारा क्लास वर्क और होमवर्क पेन से ही करते हो। तुमने कभी सोचा है कि पेन की खोज कैसे हुई होगी। सबसे पहले तो फाउन्टेन पेन और बॉल पेन में फर्क समझना होगा।
आज हम जिस रिफिल पेन का इस्तेमाल करते हैं, उसे बॉल पेन कहते हैं। दूसरा पेन फाउन्टेन होता है, जिसमें रिफिल की जगह निब से लिखते हैं। इस पेन के एक हिस्से में इंक भरी होती है, जिसे खत्म होने पर फिर भरना पड़ता है। पेन के इतिहास की बात करें तो हजारों साल पहले लिखने के लिए मोरपंख, चिड़ियों के पंख या लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता था। एक खास तरह की लकड़ी के एक हिस्से को नुकीला बनाकर उसे इंक में भिगोकर लिखा जाता था।
Similar questions