Hindi, asked by nitinpatel1114, 16 days ago

कुई की सिंचाई के लिए कौन-कौन से विकल्प काम में आते हैं ?​

Answers

Answered by Mansi1272005
8

Answer:

कुंई के निर्माण से रेत में विलीन नमी बूंदों में बदलकर धीरे-धीरे रिसती रहती है और कुंई में पानी जमा होने लगता है। परिणामस्वरूप, यह पानी खारे पानी के सागर में अमृत के समान मिठास लिए होता है। इसे नदी तालाब आदि में रोका जाता है। पानी का दूसरा रूप है 'पातालपानी' यह भूजल है जो कुओं में से निकाला जाता है।

Answered by rajraaz85
0

Answer:

कुई की सिंचाई के लि फारसी पहिया,चरस या‌ मोट, रेहट आैर ढिंघली यह सब विकल्प बहुत ही काम आते है|

जहाँ पे मिठा भूजल उपलब्ध है ऐसे क्षेत्र में कुई सिंचाई बहुत ही लोकप्रिय है| कुई के निर्माण से रेत मे विलीन नमी बुंदों ने बदल कर धीरे धीरे रीसती रहती है|

फिर उसके बाद कुई मे पानी जमा होने लगता है| यह पाणी सागर के खारे पाणी की तरह अमृत समान मीठास होता है|

Similar questions