Hindi, asked by PrettyDoll1, 1 year ago

कोई मेरे इस प्रश्न का उत्तर शीघ्र कर सकता है? क्योंकि कल मेरी परीक्षा है प्रश्न: कहानी से नाटक रचनांतरण करते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए? लगभग 100 शब्दो मे

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

Explanation:

कहानी का नाट्य रूपांतर करते समय इन महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना चाहिये-

१. कहानी एक ही जगह पर स्थित होनी चाहिये।

२. कहानी में संवाद नाही होते और नाट्य संवाद के आधार पर आगे बढता है। इसलिये कहाणी मे संवाद का समावेश करना जरूरी है।

३. कहानी का नाट्य रूपांतर करने से पहले उसका कथानक बनाना बहुत जरूरी है।

४. नाट्य मे हर एक पत्र का विकास कहानी जैसे आगे बढती है, वैसे होता है। इसलिये कहानी का नाट्य रूपांतर करते वक्त पात्र का विवरण करना बहुत जरूरी होता है।

५. कहानी कागजी होती है। एक व्यक्ती कहानी लिख सक्त है, पर जब नाट्य रूपांतर कि बात आती है, तर एक समूह या टीम कि जरूरत होती है।

६. कहानी का नाट्य रूपांतर कारने मी निर्देशक का साबसे बडा और महत्वपूर्ण काम होता है। निर्देशक टीम के रिढ कि हाड्डी सा होता है।

Please mark me as brainliest

Similar questions