Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago

कोई नकारात्मक सोच वाला व्यक्ति चश्मा बदलने की घटना पर कैसी प्रतिक्रिया कर सकता​

Answers

Answered by shishir303
4

कोई नकारात्मक सोच वाला व्यक्ति चश्मा बदलने की घटना पर अलग और नकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकता था। कैप्टन जब अक्सर नेता जी की मूर्ति का चश्मा बदल देता था, तो यदि कोई नकारात्मक सोच वाला व्यक्ति यह घटना देखता तो वह इस पर आपत्ति उठा सकता था। वो यह बोल सकता था कि नेताजी एक विशेष तरह का ही चश्मा पहनते थे और उनका वह विशेष तरह का चश्मा ना पहना कर उनकी मूर्ति पर अलग-अलग तरह के चश्मे पहना बनाकर उनका अपमान किया जा रहा है। इस तरह वह चश्मे की डिजाइन को अधिक महत्व देता ना कि चश्मा पहनाने वाले व्यक्ति कैप्टन की देशभक्ति की भावना को महत्व देता। या वह रोज चश्मा उतारने और पहनाने को भी नेताजी के अपमान से जोड़ देता और कैप्टन पर बरस पड़ता। वह ये नही देखता कि मूर्ति बनाने वाले ने तो नेताजी की मूर्ति पर चश्मा बनाया ही नही था, वो तो कैप्टन चश्में वाले की बदौलत नेताजी की मूर्ति पर चश्मा शोभयमान हो रहा है।

नकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हमेशा अच्छी बातों को नकारात्मक ढंग से लेते हैं और किसी की अच्छाई में बुराई निकाल उस पर आक्षेप लगाने लगते हैं।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

‘नेताजी का चश्मा’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

कैप्टन के चरित्र की कोई दो विशेषताएँ बताइए।

https://brainly.in/question/16457651

═══════════════════════════════════════════

1. पानवाले का एक रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए।

2.किसी स्थान पर महापुरुषों की लगी मूर्ति के प्रति लोगों के क्या उत्तरदायित्व होने चाहिए?

3.नगरपालिका क्या- क्या काम कराती रहती थी?

4.नेताजी का चश्मा कहानी क्या संदेश देती है?

(नेताजी का चश्मा)

https://brainly.in/question/18268822

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by adityas30023
0

Answer:

कोई नकारात्मक सोच वाला व्यक्ति चश्मा बदलने की घटना पर अलग और नकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकता था। कैप्टन जब अक्सर नेता जी की मूर्ति का चश्मा बदल देता था, तो यदि कोई नकारात्मक सोच वाला व्यक्ति यह घटना देखता तो वह इस पर आपत्ति उठा सकता था। वो यह बोल सकता था कि नेताजी एक विशेष तरह का ही चश्मा पहनते थे और उनका वह विशेष तरह का चश्मा ना पहना कर उनकी मूर्ति पर अलग-अलग तरह के चश्मे पहना कर उनका अपमान किया जा रहा है। इस तरह वह चश्मे की डिजाइन को अधिक महत्व देता ना कि चश्मा पहनाने वाले व्यक्ति कैप्टन की देशभक्ति की भावना को महत्व देता। या वह रोज चश्मा उतारने और पहनाने को भी नेताजी के अपमान से जोड़ देता और कैप्टन पर बरस पड़ता। वह ये नही देखता कि मूर्ति बनाने वाले ने तो नेताजी की मूर्ति पर चश्मा बनाया ही नही था, वो तो कैप्टन चश्में वाले की बदौलत नेताजी की मूर्ति पर चश्मा शोभयमान हो रहा है।

नकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हमेशा अच्छी बातों को नकारात्मक ढंग से लेते हैं और किसी की अच्छाई में बुराई निकाल उस पर आक्षेप लगाने लगते हैं।

Hope it helps you!

Please mark me as brainliest.

Similar questions