Sociology, asked by shushantsinghrajput6, 9 hours ago

कोई प्रमुख तीन पंजीकरण संबंधी समस्याओं का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by hjnj
2

Answer:

I don't understand your language

Explanation:

sorry

Answered by bhatiamona
0

कोई प्रमुख तीन पंजीकरण संबंधी समस्याओं का वर्णन कीजिए​।

तीन प्रमुख पंजीकरण की समस्यायें इस प्रकार हैं :

भ्रष्टाचार : भ्रष्टाचार पंजीकरण की सबसे बड़ी समस्या है। सरकारी अथवा अर्द्ध-सरकारी दफ्तरों की लालफीताशाही के कारण किसी भी तरह के उद्योग का पंजीकरण करवाते समय बहुत चक्कर लगाने पड़ते हैं। अधिकारियों और बाबुओं रो रिश्वत दिए बिना कार्य नहीं होता।

जानकारी का अभाव : जब कोई नव उद्यमी अपने उद्यम का पंजीकरण करवाने जाता है, तो उसे पंजीकरण करवाते समय यह नहीं जानकारी होती कि उनके द्वारा स्थापित किए जाने वाले उद्योग का कहां-कहां पंजीकरण कराया जाना है। इस कारण उसे समस्या का सामना करना पड़ता है।

अनापत्ति प्रमाण पत्र संबंधित समस्या : जब कोई उद्यमी जिला उद्योग केंद्र से अस्थाई पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेता है, तब उसे अपना उत्पादन कार्य शुरू करने से पहले तरह-तरह के अनापत्ति प्रमाण चाहिए होते हैं, जिसके लिए उसे अनेक तरह के प्रपत्र जमा कराने पड़ते है। इन सब प्रक्रिया में उसे अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Similar questions