कोई सही विकल्प चुनकर लिखिए रामस्वरूप का नौकर रतन लेने गया था दूध में दही मक्खन पनीर
Answers
Answer:
ramswaroop ka noker Ratan doodh lene gaya tha kyunki use doodh se Makhan or paneer nikal na tha
कोई सही विकल्प चुनकर लिखिए रामस्वरूप का नौकर रतन लेने गया था।
दूध दही मक्खन पनीर?
सही जवाब :
मक्खन
व्याख्या
राम स्वरूप का नौकर रतन मक्खन लेने गया था। रीढ़ की हड्डी पाठ में यह उल्लेख है, जब एकांकी का समापन हो रहा है तो मेहमानों के लिए मक्खन लेने गया हुआ नौकर रतन वहां पर आ जाता है और सभी रतन की ओर देखने लगते हैं। वहीं पर एकांकी समाप्त हो जाता है। एकांकी में जब रामस्वरूप की बेटी उमा को देखने गोपाल प्रसाद और उनका बेटा शंकर आया था। तब रामस्वरूप ने अपने नौकर रतन को मेहमानों के लिए मक्खन लाने बाजार भेज दिया था। जब तक नौकर रतन मक्खन वापस लेकर आया तब तक मेहमान जा चुके थे।
‘रीढ़ की हड्डी’ एकांकी जगदीश जगदीश चंद्र माथुर द्वारा लिखा गया एकांकी है। जिसमें दहेज प्रथा और देश के नाम पर लड़के पक्ष द्वारा किए जाने वाले पाखंड की समस्या को उठाया गया है। इस कहानी में 6 मुख्य पात्र हैं।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/27934804
उमा कैसी लड़की थी ?
https://brainly.in/question/28797672
रामस्वरूप की पत्नी का नाम प्रेमा था?