Hindi, asked by amittanti1410, 1 year ago

कोई समाचार पत्र लीजिए उसे समाचार पत्र के प्रमुख अंगों के अनुसार काटकर शीषॅक देते हुए फाइल तैयार कीजिए

Answers

Answered by dcharan1150
11

समाचार पत्र के प्रमुख अंग।

Explanation:

समाचार पत्र के प्रमुख अंगों में, संपादिकीय होता हैं। क्योंकि इसी संपादिकीय के शीर्षक के नीचे हम लोगों को अखबार में मौजूद सबसे प्रमुख बातों के बारे में जानने को मिलता हैं। इसके लिए यानी संपादकीय के लिए अखबार में एक बहुत ही खास स्थान सुरक्षित करके रखा जाता हैं।

संपादिकीय के स्थान को अखबार का अन्य कोई शीर्षक नहीं ले सकता हैं। इसमें समाज में हो रहें वर्तमान के विषयों पर काफी गहन रूप से तथ्य को लिखा जाता हैं। बिना संपादकीय के अखबार का मोल ही नहीं रह जाएगा।

Similar questions